राजस्थान रॉयल्स ने कल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने आप को जीवित रखा। राजस्थान की जीत की अहम भूमिका निभाई टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने, जिन्होंने 60 गेंदों में नाबाद रहते हुए 95 रनों की पारी खेली। बटलर द्वारा खेली गई शानदार पारी के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी उनकी जमकर तारीफ की और मैच के बाद उनकी इनिंग्स को मैच के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण बताया। मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरामनी में रहाणे ने कहा, "बटलर की फॉर्म काफी अच्छी चल रही है और वो लगातार ऊपर से टीम के लिए रन बना रहे हैं, खासकर जिस तरह से इस मैच में उन्होंने स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी की वो शानदार थी। वो अनुभवी खिलाडी और शेन वॉर्न के साथ काफी समय बिता रहे हैं। वो सबसे काफी कुछ सीख रहे हैं, उनकी पारी शानदार थी। स्टुअर्ट बिन्नी और गौतम की पारी भी महत्वपूर्ण थी, लेकिन हमें यकीन थी कि बटलर टीम को जीत जरूर दिलाएंगे।" चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान टीम के 11 मैचों में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट हो गए हैं। राजस्थान की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर है। इस समय मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स तीन ऐसी टीमें हैं जिनके 11 मैचों में 10 अंक है। राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच रविवार 13 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में ही होगा। इस मैच में जिस भी टीम के हाथ जीत लगेगी, उसके लिए प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मजबूती मिलेगी। हालांकि राजस्थान की टीम उम्मीद कर रही होगी उनकी टीम पिछले दो मैचों में मिली जीत की लय को बरकरार रखते हुए बाकी बचे मैचों में जीत दर्ज करें। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी यह बात साफ कर दी है कि पूरी टीम का ध्यान एक समय में एक मैच पर ही होगा।