IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की कृष्णप्पा गौतम गौतम की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कल रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए एक शानदार मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स की टीम के हीरो रहे कृष्णप्पा गौतम, जिन्होंने 11 गेंदों में 33 रन की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद टीम राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेजेंटेशन सेरामनी के दौरान कहा, "कृष्णप्पा गौतम की पारी शानदार थी, एक वक्त हमें नहीं लग रहा था कि हम जीतेंगे, लेकिन गौतम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि मैं इस जीत का श्रेय टीम के गेंदबाजों को देना चाहता हूं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।" 167 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 38 तक आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन (52 रन) और बेन स्टोक्स (40 रन) ने टीम को मैच में वापसी कराई। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में सैमसन और जोस बटलर को आउट करके मुंबई को मैच में पकड़ दिलाई थी। अंत में कृष्णप्पा गौतम ने दबाव में आकर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले राजस्थान रॉयल्स के जोफरा आर्चर को उनकी शानदार गेंदबाजी (22 रन देकर 3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। रहाणे ने टीम के प्लान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हम मैच को अंत तक लेकर जाना जाते थे। हमारे पास अंत में स्टोक्स, बटलर और क्लासेन जैसे बल्लेबाज थे जोकि लंबे शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं।" राजस्थान रॉयल्स की 6 मैचों में यह तीसरी जीत थी और वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। अब उनका अगला मैच 29 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान जयपुर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शाम 4 बजे से खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications