इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) 2018 का आगाज जल्द ही होने वाला है। आईपीएल के 10 सीजन बीत चुके हैं और इन 10 सालों में क्रिकेट की दुनिया में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग का एक दशक पूरा हो चुका है और अब यह अपने अगले दशक में कदम रखने जा रहा है। आईपीएल का पहला दशक मनोरंजन और रोमांच से भरा रहा। इंडियन प्रीमीयर लीग के अब आने वाले सीजन में भी मनोरंजन और रोमांच के भरपूर रहने की उम्मीद है। 10 साल के इस सफर में इंडियन प्रीमीयर लीग ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे। इसके अलावा इसका कई विवादों से भी नाता रहा। हालांकि इनका खिलाड़ियों पर कम ही असल देखने को मिला। इंडियन प्रीमीयर लीग के इस 10 साल के सफर में कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी तो कई खिलाड़ी समय के साथ कहीं गायब ही हो गए। आईपीएल का सबसे ज्यादा फायदा युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को मिला। इंडियन प्रीमीयर लीग की मदद से कई नए खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम में जगह हासिल करने में कामयाबी हासिल की। इंडियन प्रीमीयर लीग के शुरुआती 10 सालों में ऐसे कई मैच देखने को मिले जिन्होंने दर्शकों को अपनी जगह पर चिपके रहने को मजबूर कर दिया। ये मैच तब और भी ज्यादा रोमांच से भर जाते जब कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहा हो। अब आईपीएल अपने अगले दशक में कदम रखने जा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं पहले दस सालों की ऑल टाइम टॉप आईपीएल इलेवन पर:
#1 क्रिस गेल
टी20 क्रिकेट की बात हो और क्रिस गेल की चर्चा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले क्रिस गेल ने 101 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 3626 रन स्कोर किए हैं। आईपीएल में उन्होंने 5 शानदार शतक भी जड़े हैं। इसके अलावा क्रिस गेल के नाम आईपीएल में 21 अर्धशतक भी दर्ज हैं। आईपीएल में क्रिस गेल की स्ट्राइक रेट 151.20 और बल्लेबाजी औसत 41.20 की है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाते हैं। क्रिस गेल दो आईपीएल में ओरेंज कैप धारक रह चुके हैं। क्रिस गेल अगर फॉर्म हैं तो वो अकेले ही टीम के लिए रन स्कोर करने के लिए काफी है। आईपीएल के कई मैचों में ऐसा देखा गया है कि क्रिस गेल की बल्लेबाजी के चलते विरोधी खेमा पूरी तरह से दबाव में आ जाता है। विरोधी गेंदबाजी आक्रमण के लिए क्रिस गेल को रोकना नामुमकिन हो जाता है। क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट के महारथी के तौर पर जाना जाता है।
#2 डेविड वॉर्नर
इंडियन प्रीमीयर लीग के अब तक के सफर में डेविड वॉर्नर ने दो फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल में अब तक खेले गए मुकाबलों में डेविड वॉर्नर ने 142.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 40.54 की औसत से 4014 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर मैदान के हर कोने में शॉट खेलने में माहिर हैं। डेविड वॉर्नर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। डेविड वॉर्नर ने साल 2009 में अपने इंडियन प्रीमीयर लीग करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमीयर लीग 2016 का खिताब अपने नाम किया था। साल 2016 के फाइनल में डेविड वॉर्नर की टीम ने कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था।
#3 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज इंडियन प्रीमीयर लीग के लिए अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल के 8 सीजन बीत चुके थे लेकिन विराट कोहली के खाते में अभी तक इंडियन प्रीमीयर लीग का एक भी शतक नहीं था। लेकिन साल 2016 में इंडियन प्रीमीयर लीग को नौवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों पर कहर ही बरसा दिया। इंडियन प्रीमीयर लीग के नौवें सीजन में विराट कोहली ने लगातार धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। एक के बाद एक शतक लगाते हुए विराट कोहली ने आईपीएल के नौवें सीजन में 4 शतक ठोक डाले। इतना ही नहीं, इस सीजन में विराट कोहली ने 7 अर्धशतकिय पारी भी खेली। साथ ही अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के बदौलत उन्होंने टीम को आईपीएल 2016 के फाइनल तक भी पहुंचा दिया। साल 2016 के आईपीएल सीजन में विराट कोहली ने 973 रन स्कोर किए और ओरेंज कैप भी हासिल की। आईपीएल के अब तक के सफर में विराट कोहली ने 37.44 की औसत और 129.82 की स्ट्राइक रेट से 4418 अपने नाम किए हैं। आईपीएल के शुरुआती 3 सालों में विराट कोहली अपनी जगह बना रहे थे, जिसमें बाद में वो कामयाब भी रहे।
#4 सुरेश रैना
इंडियन प्रीमीयर लीग में सुरेश रैना अब तक आईपीएल के सभी दस संस्करणों में अभूतपूर्व रहे हैं। आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में सुरेश रैना का नाम भी है। सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमीयर लीग के नौवें सीजन तक हर मैच खेले, कोई भी इंडियन प्रीमीयर लीग का मैच उन्होंने नहीं छोड़ा। सुरेश रैना इंडियन प्रीमीयर लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 34.13 की औसत और 139.09 की स्ट्राइक रेट के साथ सुरेश रैना के नाम 4540 रन दर्ज हैं। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सुरेश रैना टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं। आईपीएल में उनके नाम 25 विकेट भी दर्ज हैं। इसके अलावा सुरेश रैना अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं।
#5 रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर रोहित शर्मा विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप फाइव बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी आता है। रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 4207 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 32.61 और स्ट्राइक रेट 130.89 की रही। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करते हुए भी रोहित शर्मा काफी फायदेमंद साबित हुए हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही रोहित शर्मा ने आईपीएल में डैकन चार्जर्स के लिए खेलते हुए हैट्रिक भी ली है। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमीयर लीग का खिताब भी जीता चुके हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग 2015 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चैन्नई सुपर किंग्स को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था।
#6 महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और कीपर)
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। आईपीएल इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी सबसे कामयाब कप्तान के तौर पर अपनी छाप रखते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। कप्तानी के अलावा आईपीएल में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए भी महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए काफी अहम साबित हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमीयर लीग में 3561 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 37.88 की और स्ट्राइक रेट 136.75 की रही है। इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा नंबर 5, 6, और 7 पर खेलते हुए रन बटोरे हैं। अपने शानदार विकेटकीपिंग के चलते महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमीयर लीग में कैच और स्टंपिंग के सहारे 106 बार खिलाड़ियों को आउट किया है। मैच फिनिशर के तौर पर पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमीयर लीग में भी कई मैचों में आखिर बॉल का रोमांच पैदा किया है। धोनी के यादगार आखिरी ओवर के मैचों में से एक आईपीएल के मैच में आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपर ज्वाइंट के लिए खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने अक्सर पटेल की गेंदों पर 23 रन ठोक डाले थे और अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत का स्वाद चखा दिया था।
#7 यूसुफ़ पठान
यूसुफ पठान का नाम उन खिलाड़ियों में गिना जाता है जो कि गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हों। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते यूसुफ पठान ने इंडियन प्रीमीयर लीग ने काफी अहम पारियां खेली हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग में अब तक यूसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2904 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 29.63 का रही और स्ट्राइक रेट 145.49 की रही। इसके साथ ही यूसुफ पठान के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। यूसुफ पठान ने आईपीएल में महज 15 गेंदों का सामना करके अर्धशतक लगाया था। अपनी ऑलराउंडर भूमिका के चलते यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल में उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें उनकी इकॉनोमी 7.39 की रही जो कि टी20 क्रिकेट में अच्छी मानी जाती है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले यूसुफ पठान कई अहम मौकों पर भी टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। यूसुफ पठान तीन टूर्नामेंट जीत में भागीदार रहे हैं। आईपीएल के पहले ही सीजन में यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 गेंदों में शतक ठोक डाला था। राजस्थान रॉयल्स के नाम आईपीएल का पहला खिताब दर्ज है।
#8 ड्वेन ब्रावो
टीम के निचले क्रम में ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी का होना काफी महत्वपूर्ण साबित होता है। ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमीयर लीग में कई बार दमदार प्रदर्शन किया है। ड्वेन ब्रावो जब भी फॉर्म में होते तो वो विरोधी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने तक का समय नहीं देते थे। जल्दी-जल्दी विकेट झटक कर ड्वेन ब्रावो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते थे। ड्वेन ब्रावो अपनी ऑल राउंडर भूमिका के लिए जाने जाते हैं। बल्ले और गेंद दोनों से ही ड्वेन ब्रावो कमाल दिखाने में माहिर हैं। इसके अलावा फील्डिंग के दौरान भी ड्वेन ब्रावो काफी चुस्त रहते हैं। ड्वेन ब्रावो को आईपीएल में सबसे कामयाब ऑल राउंडर में से एक माना जाता है। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए कई मैचों में टीम के लिए जल्दी विकेट झटके हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 122 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 16.39 की रही और इकॉनोमी 8 की रही।
#9 अमित मिश्रा
इंडियन प्रीमीयर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लेग स्पिनर अमित मिश्रा सिर्फ लसिथ मलिंगा से ही पीछे हैं। अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के चलते अमित मिश्रा कई बार विरोधी बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग में ऐसे कई मौके आए हैं जब अमित मिश्रा ने टीम जिताऊ भूमिका अदा की है। इंडियन प्रीमियर लीग में अमित मिश्रा ने 126 मैच खेले हैं और इनमें 134 विकेट अपने नाम किए हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते अमित मिश्रा ने टीम की जीत में भी कई बार भूमिका अदा की है। इंडियन प्रीमियर लीग में अमित मिश्रा की स्ट्राइक रेट 19.69 की रही और इकॉनोमी 7.41 की रही, जो कि एक स्पिन गेंदबाज के लिए काफी अच्छी है। अमित मिश्रा की गेंदबाजी इंडियन प्रीमीयर लीग में कई बार टीम के लिए महत्वपूर्ण रही है। इंडियन प्रीमीयर लीग में अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमित मिश्रा एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा तीन हैट्रिक अपने नाम की है।
#10 भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों में एक भुवनेश्वर कुमार ने इंडियन प्रीमीयर लीग ने कई बेहतीन गेंदबाजी की। पिछले आईपीएल सत्र में भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप का विजेता चुना गया था। अपनी तेज गेंदबाजी के आगे भुवनेश्वर कुमार बड़े से बड़े बल्लेबाज को थकाने में महारथ रखते हैं। क्रीज पर खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। आईपीएल में खेले गए 90 मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 111 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 12.07 और इकॉनोमी 7.08 का रहा। भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाजों में शुमार हैं जो ज्यादातर 2 ओवर पावर प्ले के दौरान और दो ओवर पारी की समाप्ति पर डालते हैं।
#11 लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग में भी बरकरार रहा है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 110 मुकाबले खेले हैं। इनमें लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 154 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही इंडियन प्रीमीयर लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी लसिथ मलिंगा सबसे आगे हैं। आईपीएल की शुरुआत से लेकर अभी तक लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते नजर आए हैं। लसिथ मलिंगा की 6.86 की इकॉनोमी रेट है जो कि टी20 क्रिकेट में अच्छी मानी जाती है। साल 2011 में उन्होंने 28 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही पर्पल कैप पर भी कब्जा किया। लसिथ मलिंगा जैसा गेंदबाज अगर टीम में शामिल हो तो टीम की काफी परेशानी हर हो जाती है।
सम्मानीय ज़िक्र:
इन 11 खिलाड़ियों के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों पर भी विचार किया गया लेकिन टीम बैलेंस और विदेशी कोटा जैसी बाधाओं के कारण उनका टॉप इलेवन में चयन नहीं किया गया। वे खिलाड़ी थे- एबी डीविलियर्स सुनील नारेन रविचंद्रन अश्विन सचिन तेंदुलकर शेन वॉट्सन शॉन मार्श लेखक: शिव धवन अनुवादक: हिमांशु कोठारी