#10 भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों में एक भुवनेश्वर कुमार ने इंडियन प्रीमीयर लीग ने कई बेहतीन गेंदबाजी की। पिछले आईपीएल सत्र में भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप का विजेता चुना गया था। अपनी तेज गेंदबाजी के आगे भुवनेश्वर कुमार बड़े से बड़े बल्लेबाज को थकाने में महारथ रखते हैं। क्रीज पर खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। आईपीएल में खेले गए 90 मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 111 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 12.07 और इकॉनोमी 7.08 का रहा। भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाजों में शुमार हैं जो ज्यादातर 2 ओवर पावर प्ले के दौरान और दो ओवर पारी की समाप्ति पर डालते हैं।
Edited by Staff Editor