#11 लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग में भी बरकरार रहा है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 110 मुकाबले खेले हैं। इनमें लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 154 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही इंडियन प्रीमीयर लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी लसिथ मलिंगा सबसे आगे हैं। आईपीएल की शुरुआत से लेकर अभी तक लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते नजर आए हैं। लसिथ मलिंगा की 6.86 की इकॉनोमी रेट है जो कि टी20 क्रिकेट में अच्छी मानी जाती है। साल 2011 में उन्होंने 28 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही पर्पल कैप पर भी कब्जा किया। लसिथ मलिंगा जैसा गेंदबाज अगर टीम में शामिल हो तो टीम की काफी परेशानी हर हो जाती है।
सम्मानीय ज़िक्र:
इन 11 खिलाड़ियों के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों पर भी विचार किया गया लेकिन टीम बैलेंस और विदेशी कोटा जैसी बाधाओं के कारण उनका टॉप इलेवन में चयन नहीं किया गया। वे खिलाड़ी थे- एबी डीविलियर्स सुनील नारेन रविचंद्रन अश्विन सचिन तेंदुलकर शेन वॉट्सन शॉन मार्श लेखक: शिव धवन अनुवादक: हिमांशु कोठारी