#3 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज इंडियन प्रीमीयर लीग के लिए अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल के 8 सीजन बीत चुके थे लेकिन विराट कोहली के खाते में अभी तक इंडियन प्रीमीयर लीग का एक भी शतक नहीं था। लेकिन साल 2016 में इंडियन प्रीमीयर लीग को नौवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों पर कहर ही बरसा दिया। इंडियन प्रीमीयर लीग के नौवें सीजन में विराट कोहली ने लगातार धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। एक के बाद एक शतक लगाते हुए विराट कोहली ने आईपीएल के नौवें सीजन में 4 शतक ठोक डाले। इतना ही नहीं, इस सीजन में विराट कोहली ने 7 अर्धशतकिय पारी भी खेली। साथ ही अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के बदौलत उन्होंने टीम को आईपीएल 2016 के फाइनल तक भी पहुंचा दिया। साल 2016 के आईपीएल सीजन में विराट कोहली ने 973 रन स्कोर किए और ओरेंज कैप भी हासिल की। आईपीएल के अब तक के सफर में विराट कोहली ने 37.44 की औसत और 129.82 की स्ट्राइक रेट से 4418 अपने नाम किए हैं। आईपीएल के शुरुआती 3 सालों में विराट कोहली अपनी जगह बना रहे थे, जिसमें बाद में वो कामयाब भी रहे।