#4 सुरेश रैना
इंडियन प्रीमीयर लीग में सुरेश रैना अब तक आईपीएल के सभी दस संस्करणों में अभूतपूर्व रहे हैं। आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में सुरेश रैना का नाम भी है। सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमीयर लीग के नौवें सीजन तक हर मैच खेले, कोई भी इंडियन प्रीमीयर लीग का मैच उन्होंने नहीं छोड़ा। सुरेश रैना इंडियन प्रीमीयर लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 34.13 की औसत और 139.09 की स्ट्राइक रेट के साथ सुरेश रैना के नाम 4540 रन दर्ज हैं। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सुरेश रैना टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं। आईपीएल में उनके नाम 25 विकेट भी दर्ज हैं। इसके अलावा सुरेश रैना अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं।
Edited by Staff Editor