#5 रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर रोहित शर्मा विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप फाइव बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी आता है। रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 4207 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 32.61 और स्ट्राइक रेट 130.89 की रही। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करते हुए भी रोहित शर्मा काफी फायदेमंद साबित हुए हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही रोहित शर्मा ने आईपीएल में डैकन चार्जर्स के लिए खेलते हुए हैट्रिक भी ली है। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमीयर लीग का खिताब भी जीता चुके हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग 2015 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चैन्नई सुपर किंग्स को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था।