#7 यूसुफ़ पठान
यूसुफ पठान का नाम उन खिलाड़ियों में गिना जाता है जो कि गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हों। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते यूसुफ पठान ने इंडियन प्रीमीयर लीग ने काफी अहम पारियां खेली हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग में अब तक यूसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2904 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 29.63 का रही और स्ट्राइक रेट 145.49 की रही। इसके साथ ही यूसुफ पठान के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। यूसुफ पठान ने आईपीएल में महज 15 गेंदों का सामना करके अर्धशतक लगाया था। अपनी ऑलराउंडर भूमिका के चलते यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल में उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें उनकी इकॉनोमी 7.39 की रही जो कि टी20 क्रिकेट में अच्छी मानी जाती है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले यूसुफ पठान कई अहम मौकों पर भी टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। यूसुफ पठान तीन टूर्नामेंट जीत में भागीदार रहे हैं। आईपीएल के पहले ही सीजन में यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 गेंदों में शतक ठोक डाला था। राजस्थान रॉयल्स के नाम आईपीएल का पहला खिताब दर्ज है।