#8 ड्वेन ब्रावो
टीम के निचले क्रम में ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी का होना काफी महत्वपूर्ण साबित होता है। ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमीयर लीग में कई बार दमदार प्रदर्शन किया है। ड्वेन ब्रावो जब भी फॉर्म में होते तो वो विरोधी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने तक का समय नहीं देते थे। जल्दी-जल्दी विकेट झटक कर ड्वेन ब्रावो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते थे। ड्वेन ब्रावो अपनी ऑल राउंडर भूमिका के लिए जाने जाते हैं। बल्ले और गेंद दोनों से ही ड्वेन ब्रावो कमाल दिखाने में माहिर हैं। इसके अलावा फील्डिंग के दौरान भी ड्वेन ब्रावो काफी चुस्त रहते हैं। ड्वेन ब्रावो को आईपीएल में सबसे कामयाब ऑल राउंडर में से एक माना जाता है। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए कई मैचों में टीम के लिए जल्दी विकेट झटके हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 122 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 16.39 की रही और इकॉनोमी 8 की रही।