आगामी आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम के नए बल्लेबाजी कोच का ऐलान कर दिया गया है। अमोल मजूमदार को राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वे 13 मार्च को टीम के पहले कैम्प में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान उनके साथ गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले भी मौजूद रहेंगे। जिम्मेदारी मिलने के बाद मजूमदार ने कहा कि रॉयल्स के साथ काम करने का मौका मिलने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा कि यह बल्लेबाजों के लिए रोचक समय है और खेल पहले से अधिक मजेदार हो चला है। उन्होंने अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित होने की बात कही और काफी ख़ुशी भी जताई। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अमोल मजूमदार का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 171 मैचों में 30 शतक और 60 अर्धशतकों सहित 11 हजार 167 रन बनाए। रणजी ट्रॉफी में उनके नाम 9 हजार 202 रन है, इस मामले में वे साथी वसीम जाफर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा मजूमदार ने रणजी में मुंबई की कप्तानी भी की है। देखा जाए तो यह अमोल मजूमदार का दुर्भाग्य ही था कि इतने शानदार रिकॉर्ड के बाद भी उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। वे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के जमाने में खेलते थे और शायद यही कारण रहा है कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में जुड़े हुए थे। दो साल निलंबन के बाद टीम की वापसी हुई है। टीम में गेंदबाजी कोच और बल्लेबाजी कोच के अलग-अलग पद रखे गए हैं और अच्छी तैयारी के लिहाज से ऐसा किया गया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर इस बार वापस मैच भी शुरू हो जाएंगे। घरेलू दर्शकों का समर्थन मायने रखता है और राजस्थान के लिए यह अच्छा संकेत है।