जैसा कि हम सब जानते हैं आईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज़ 31 मार्च 2018 को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड-XI के ख़िलाफ़ मैच खेलेगी। अगर इसी आधार पर सोचा जाए तो आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और आईपीएल-XI के बीच में मुक़ाबला आयोजित किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो वो कौन 11 आईपीएल खिलाड़ी होंगे जो मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेलेंगे, डालते हैं एक नज़र।
सलामी बल्लेबाज़ : शिखर धवन और डेविड वॉर्नर (सनराइज़र्स हैदराबाद)
डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे कामयाब सलामी बल्लेबाज़ों में से एक हैं। साल 2017 में उन्हें ऑरेंज कैप हासिल किया था। वो सनराइज़र्स हैदराबाद के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। कई मौक़ों पर उन्होंने अपनी टीम को अकेले अपने दम पर जीत दिलाई है।
वॉर्नर का विस्फोटक अंदाज़ उनकी टीम के लिए किसी धरोहर से कम नहीं है, हर टीम उनके जैसे बल्लेबाज़ों की ख़्वाहिश करती है। शिखर धवन भी अहमियत इस टीम में कुछ कम नहीं है, और उनका मौजूदा फ़ॉम टीम के काफ़ी काम आ सकता है।
पिछले 2 आईपीएल सीज़न में शिखर धवन का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो हैदराबाद टीम की मज़बूती के आधार है। साल 2016 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने 501 रन बनाए हैं। पिछले सीज़न में उन्होंने 479 रन बनाए थे, यही वजह है की साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए रिटेन किया है।