IPL 2018: प्लेइंग इलेवन जो चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराने का दमखम रखती है

60 मैच और सात सप्ताह के लंबे टूर्नामेंट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए खिताब पर तीसरी बार कब्जा किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई की ओर से मैदान पर बल्लेबाजी करने आए शेन वॉटसन ने मैच को अपनी शतकीय पारी के चलते एकतरफा ही बना डाला। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन की सबसे मजबूत टीम के तौर पर भी सामने आई और एक बार फिर से खुद को आईपीएल की सबसे कठिन टीम के तौर पर साबित करने में सफल रही। वहीं चेन्नई की टीम ने अपनी खोया हुआ दबदबा भी वापस हासिल कर लिया। आइए यहां आईपीएल 2018 की एक संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जाना जाए जो कि आईपीएल 2018 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराने का दमखम रखती हो।

Ad

सलामी बल्लेबाज: केएल राहुल और केन विलियमसन

केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए इस साल केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। केएल राहुल ने इस सीजन में खेलते हुए आईपीएल की सबसे तेज फीफ्टी को अंजाम दिया। केएल राहुल इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 14 मैचों में खेलते हुए 54.91 की औसत और 158.41 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए। इसके साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 95 रन रहा। वहीं केएल राहुल ने इस सीजन 6 अर्धशतकीय पारियों को भी अंजाम दिया। सलामी बल्लेबाजी में केएल राहुल टीम को मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाब रहे हैं।

केन विलियमसन, कप्तान (सनराइजर्स हैदराबाद)

केन विलियमसन का आईपीएल 2018 का सीजन काफी यादगार रहा है। डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन कप्तानी के साथ ही शानदार बल्लेबाजी भी की है। एक कप्तान के तौर पर देखा जाए तो केन विलियमसन ने हैदराबाद की टीम में शुरू से ही सामंजस्य बनाए रखा और टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया। वहीं बल्लेबाज के तौर पर देखा जाए तो केन विलियमसन आईपीएल सीजन 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे आगे रहे और औरेंज कैप विजेता रहे। इस सीजन में केन विलियमसन ने 17 मुकाबले खेलते हुए 52.50 की औसत और 142.44 की स्ट्राइक रेट से 735 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में आठ अर्धशतक भी लगाए हैं।

मध्य क्रम: विराट कोहली, ऋषभ पंत और एबी डीविलियर्स

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

आईपीएल 2018 में विराट कोहली काफी सधे हुए नजर आए। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में 14 मैचों में 530 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उनकी बल्लेबाजी औसत 48.18 और स्ट्राइक रेट 155.24 रही। वहीं उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा नाबाद 95 रनों की पारी को भी अंजाम दिया। विराट ने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए पांच अर्धशतकीय पारियां भी खेली। मध्य क्रम में विराट काफी उपयोगी साबित हुए हैं।

ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स)

मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत भी टीम को मजबूती देने के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आते हैं। ऋषभ पंत का साल 2018 का आईपीएल सीजन शानदार रहा है और उन्होंने इस सीजन 14 मुकाबलों में 52.61 की औसत और 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए। इसके साथ ही पंत इस सीजन में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। पंत ने इस सीजन 128 रनों की एक नाबाद शतकीय पारी के साथ ही पांच अर्धशतकीय पारियों को भी अंजाम दिया।

एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

एबी डीविलियर्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी आक्रामक शैली को लेकर पहचाने जाते हैं। टी20 के खेल में एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज हर कोई चाहता है। इस सीजन भी एबी डीविलियर्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित किया। एबी डीविलियर्स ने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 53.33 की औसत और 174.54 की स्ट्राइक रेट से 480 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने 90 रनों की नाबाद पारी के साथ इस सीजन में 6 अर्धशतक भी लगाए।

दिनेश कार्तिक, विकेटकीपर (कोलकाता नाइट राइडर्स)

आईपीएल 2018 में केकेआर की सफलता के लिए दिनेश कार्तिक को काफी क्रेडिट जाता है। अन्य टीमों के विपरीत केकेआर को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और लीग से पहले ही टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी घायल हो गए थे। इसके बावजूद दिनेश कार्तिक ने टीम में सामंजस्य बनाए रखा और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। कार्तिक ने इस सीजन 16 मुकाबलों में 49.80 की औसत और 147.77 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए। कार्तिक टीम के लिए फीनिशर की भूमिका निभाते भी देखे गए।

ऑलराउंडर्स: कृष्णप्पा गौथम और हार्दिक पांड्या

कृष्णाप्पा गौथम (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल 2018 में अपने प्राइस टैग को उचित ठहराने वाले बहुत कम खिलाड़ियों में से एक कृष्णा गौथम रहे हैं। इस सीजन में गौथम ने 11 गेंदों में नाबाद 33 रनों के मैच जिताऊ पारी खेली। गौथम इस साल राजस्थान रॉयल्स की खोज के तौर पर सामने आए हैं। इस साल उन्होंने खेले गए 15 मैचों में 14 की औसत और 196.87 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट के साथ 126 रन बनाए। वहीं उन्होंने गेंद के साथ भी कमाल दिखाया और 21.81 की स्ट्राइक रेट, 28.36 की औसत और 7.80 की इकॉनोमी रेट से 11 विकेट झटके।

हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2018 में हार्दिक पांड्या ने भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रर्दशन किया। 13 मैच खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 28.88 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 260 रन स्कोर किए। इसके साथ गेंद से उन्होंने कमाल दिखाते हुए खुद को इस सीजन मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर स्थापित किया। उन्होंने इस सीजन 14.22 की स्ट्राइक रेट, 8.52 की इकॉनोमी रेट और 21.16 की औसत से 18 विकेट हासिल किए।

स्पिनर: राशिद ख़ान (सनराइजर्स हैदराबाद)

अफगानिस्तान के 19 वर्षीय खिलाड़ी राशिद खान का विश्व क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी जलवा बरकरार है। साल 2017 के आईपीएल सीजन में धमाकेदार खेल दिखाने के बाद साल 2018 के आईपीएल सीजन में भी राशिद खान का जलवा देखने को मिला। इस सीजन भी राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी खिलाड़ियों को परेशानी में डाले रखा। वहीं आईपीएल 2018 में राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे। आईपीएल सीजन 2018 में शानदार गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 17 मैचों में 19.42 की स्ट्राइक रेट, 21.80 की औसत और 6.73 की इकॉनोमी रेट से 21 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राशिद खान ने बल्ले से भी कई मैचों में अपना कमाल दिखाया। राशिद खान ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 10 गेंदों में 34 रन की पारी को अंजाम देकर मैच जिताऊ पारी खेली थी और टीम को फाइनल में जाने के लिए आगे का रास्ता आसान कर दिया था।

तेज़ गेंदबाज़: एंड्रयू टाई और सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ कौल (सनराइज़र्स हैदराबाद)

आईपीएल 2018 का सीजन तेज गेंदबाजों के नाम रहा। इस सीजन टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में सात तेज गेंदबाजों ने अपनी जगह बनाई। इसमें सिद्धार्थ कौल भी शामिल हैं। सिद्धार्थ कौल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाजी की। 27 वर्षीय सिद्धार्थ कौल ने इस सीजन तेज गेंदबाजी में हैदराबाद की कमान संभाले रखी और टीम के फाइनल तक के सफर में अपना अहम योगदान दिया। सिद्धार्थ कौल को शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में और इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम में चयनित भी किया गया है। इस आईपीएल सीजन में 17 मुकाबले खेलते हुए 18.85 की स्ट्राइक रेट, 26.04 की औसत और 8.28 की इकॉनोमी रेट से 21 विकेट हासिल किए।

एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)

एंड्रयू टाई ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज है। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में एंड्रयू टाई सबसे बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर सामने आए। एंड्रयू टाई ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर आईपीएल सीजन 2018 का अंत किया। एंड्रयू टाई आईपीएल 2018 में पर्पल कैप विजेता रहे हैं। इसके साथ ही एंड्रयू टाई ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए जिन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप हासिल की हो। अपनी शानदार तेज गेंदों और यॉर्कर से उन्होंने पूरे सीजन विरोधी बल्लेबाजों को परेशानी में डाले रखा। आईपीएल सीजन 2018 में एंड्रयू टाई ने 18.66 की औसत, 14.00 की स्ट्राइक रेट और 8.00 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट हासिल किए। लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications