मध्य क्रम: विराट कोहली, ऋषभ पंत और एबी डीविलियर्स
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल 2018 में विराट कोहली काफी सधे हुए नजर आए। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में 14 मैचों में 530 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उनकी बल्लेबाजी औसत 48.18 और स्ट्राइक रेट 155.24 रही। वहीं उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा नाबाद 95 रनों की पारी को भी अंजाम दिया। विराट ने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए पांच अर्धशतकीय पारियां भी खेली। मध्य क्रम में विराट काफी उपयोगी साबित हुए हैं।
ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स)
मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत भी टीम को मजबूती देने के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आते हैं। ऋषभ पंत का साल 2018 का आईपीएल सीजन शानदार रहा है और उन्होंने इस सीजन 14 मुकाबलों में 52.61 की औसत और 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए। इसके साथ ही पंत इस सीजन में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। पंत ने इस सीजन 128 रनों की एक नाबाद शतकीय पारी के साथ ही पांच अर्धशतकीय पारियों को भी अंजाम दिया।
एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
एबी डीविलियर्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी आक्रामक शैली को लेकर पहचाने जाते हैं। टी20 के खेल में एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज हर कोई चाहता है। इस सीजन भी एबी डीविलियर्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित किया। एबी डीविलियर्स ने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 53.33 की औसत और 174.54 की स्ट्राइक रेट से 480 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने 90 रनों की नाबाद पारी के साथ इस सीजन में 6 अर्धशतक भी लगाए।