ऑलराउंडर्स: कृष्णप्पा गौथम और हार्दिक पांड्या
कृष्णाप्पा गौथम (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल 2018 में अपने प्राइस टैग को उचित ठहराने वाले बहुत कम खिलाड़ियों में से एक कृष्णा गौथम रहे हैं। इस सीजन में गौथम ने 11 गेंदों में नाबाद 33 रनों के मैच जिताऊ पारी खेली। गौथम इस साल राजस्थान रॉयल्स की खोज के तौर पर सामने आए हैं। इस साल उन्होंने खेले गए 15 मैचों में 14 की औसत और 196.87 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट के साथ 126 रन बनाए। वहीं उन्होंने गेंद के साथ भी कमाल दिखाया और 21.81 की स्ट्राइक रेट, 28.36 की औसत और 7.80 की इकॉनोमी रेट से 11 विकेट झटके।
हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल 2018 में हार्दिक पांड्या ने भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रर्दशन किया। 13 मैच खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 28.88 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 260 रन स्कोर किए। इसके साथ गेंद से उन्होंने कमाल दिखाते हुए खुद को इस सीजन मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर स्थापित किया। उन्होंने इस सीजन 14.22 की स्ट्राइक रेट, 8.52 की इकॉनोमी रेट और 21.16 की औसत से 18 विकेट हासिल किए।