स्पिनर: राशिद ख़ान (सनराइजर्स हैदराबाद)
अफगानिस्तान के 19 वर्षीय खिलाड़ी राशिद खान का विश्व क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी जलवा बरकरार है। साल 2017 के आईपीएल सीजन में धमाकेदार खेल दिखाने के बाद साल 2018 के आईपीएल सीजन में भी राशिद खान का जलवा देखने को मिला। इस सीजन भी राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी खिलाड़ियों को परेशानी में डाले रखा। वहीं आईपीएल 2018 में राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे। आईपीएल सीजन 2018 में शानदार गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 17 मैचों में 19.42 की स्ट्राइक रेट, 21.80 की औसत और 6.73 की इकॉनोमी रेट से 21 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राशिद खान ने बल्ले से भी कई मैचों में अपना कमाल दिखाया। राशिद खान ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 10 गेंदों में 34 रन की पारी को अंजाम देकर मैच जिताऊ पारी खेली थी और टीम को फाइनल में जाने के लिए आगे का रास्ता आसान कर दिया था।