तेज़ गेंदबाज़: एंड्रयू टाई और सिद्धार्थ कौल
सिद्धार्थ कौल (सनराइज़र्स हैदराबाद)
आईपीएल 2018 का सीजन तेज गेंदबाजों के नाम रहा। इस सीजन टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में सात तेज गेंदबाजों ने अपनी जगह बनाई। इसमें सिद्धार्थ कौल भी शामिल हैं। सिद्धार्थ कौल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाजी की। 27 वर्षीय सिद्धार्थ कौल ने इस सीजन तेज गेंदबाजी में हैदराबाद की कमान संभाले रखी और टीम के फाइनल तक के सफर में अपना अहम योगदान दिया। सिद्धार्थ कौल को शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में और इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम में चयनित भी किया गया है। इस आईपीएल सीजन में 17 मुकाबले खेलते हुए 18.85 की स्ट्राइक रेट, 26.04 की औसत और 8.28 की इकॉनोमी रेट से 21 विकेट हासिल किए।
एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)
एंड्रयू टाई ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज है। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में एंड्रयू टाई सबसे बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर सामने आए। एंड्रयू टाई ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर आईपीएल सीजन 2018 का अंत किया। एंड्रयू टाई आईपीएल 2018 में पर्पल कैप विजेता रहे हैं। इसके साथ ही एंड्रयू टाई ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए जिन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप हासिल की हो। अपनी शानदार तेज गेंदों और यॉर्कर से उन्होंने पूरे सीजन विरोधी बल्लेबाजों को परेशानी में डाले रखा। आईपीएल सीजन 2018 में एंड्रयू टाई ने 18.66 की औसत, 14.00 की स्ट्राइक रेट और 8.00 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट हासिल किए। लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी