आईपीएल के 11वें सीजन में अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबका दिल जीतने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार ऑलराउंडर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी अपनी फॉर्म को जारी रखा और मात्र 12 गेंदों में 41 रन बना दिए। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 6 लंबे छक्के भी लगाए। हालांकि अपनी इस शानदार पारी के बाद आंद्रे रसेल ने कहा कि उनके मुताबिक क्रिस गेल उनसे ज्यादा बड़े 'सिक्सर किंग' हैं। आपको बता दें कि रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए मैच में क्रिस गेल ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 लंबे छक्के शामिल थे। क्रिस को टी20 क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक में गिना जाता है और उन्होंने विश्वभर की लीग में जाकर शानदार प्रदर्शन किया है। आंद्रे रसेल को इस साल कोलकाता की टीम ने उनके शानदार टी20 रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें रिटेन किया था। उनकी औसत भले ही 24.4 की है, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 166.56 की है, जोकि उन्हें सबसे बड़ा मैच विनर बनाता है। उन्होंने अबतक लगभग 250 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13 अर्धशतक और एक शतक भी हैं। रसेल की इस सीजन में यह पहली आतिशी पारी नहीं थी, इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी 36 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली थी। उस पारी में उन्होंने छक्के और एक चौका लगाया था। उनके जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम में हों, तो वो खेल का रुख कुछ ही ओवरों बदल सकता है। कोलकाता की टीम उम्मीद करेगी कि आंद्रे रसेल पूरे सीजन में इस फॉर्म को जारी रखते हुए टीम को अहम मैचों में जीत भी दिलाएंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स ने अबतक खेले 4 मैचों में से दो में जीत और दो में उन्हें हार मिली है। कोलकाता का अगला मैच अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कल रात को 8 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता की टीम दिल्ली के खिलाफ मिली जीत की लय को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी।