IPL 2018: 10 बातें जो कोलकाता नाइटराइडर्स के नये खिलाड़ी कमलेश नगरकोटी के बारे में आपको जानना चाहिए

भारतीय अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी ने न्यूज़ीलैंड में चल रहे अंडर-19 विश्वकप में अपनी सटीक तेज गेंदबाजी और जबरदस्त फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया है। नगरकोटी ने इससे पहले भी 2017 में भारत अंडर-19 के इग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और विश्वकप में उनका प्रदर्शन आईपीएल नीलामी से तुरंत पहले आया है। अगस्त में हुए अपने एक इंटरव्यू में नगरकोटी ने कहा था “आईपीएल खेलना तो एक ड्रीम है” और आज आईपीएल 2018 की नीलामी के पहले दिन इस युवा खिलाड़ी का सपना पूरा हो गया। 20 लाख के बेस प्राइज़ वाले इस खिलाड़ी के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच जबरदस्त बोली लगी और अंत में केकेआर की टीम ने उन्हें 3.2 करोड़ रूपये में खरीद लिया।

Ad

इस युवा तेज़ गेंदबाज़ के बारे 10 बातें जो शायद आपको पता ना हो:

#1

नगरकोटी ने शुरुआत में क्रिकेट को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था और सिर्फ टाइम-पास के लिए खेला करते थे लेकिन उनके भाई ने उनके टैलेंट को पहचाना और उन्हें संस्कार क्रिकेट अकेडमी, जयपुर में दाखिला दिला दिया। यह घटना नगरकोटी के जीवन में टर्निंग-पॉइंट साबित हुई। #2 नगरकोटी के अनुसार उनके गेंदबाजी के गति शुरुआत से ही रही है और उनके खेल में सुधार संस्कार क्रिकेट अकेडमी के कोच सुरेन्द्र सिंह राठौर की वजह से आया है। #3 अंडर-16 और अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें सिर्फ 17 साल की उम्र में राजस्थान के लिए लिस्ट ए मैच खेलने का मौका मिल गया। #4 इस तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे ही मैच में अपना प्रभाव छोड़ते हुए गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत तक ले गए। #5 नगरकोटी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 5 मैचों में 17.55 की औसत से 9 विकेट झटके। #6 इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय अंडर-19 का हिस्सा रहे नगरकोटी ने वहां खेले 2 यूथ टेस्ट मैच में 15.14 की औसत और 26.7 की स्ट्राइक रेट से 14 विकेट हासिल किये। #7 राजस्थान के इस युवा खिलाड़ी ने बल्ले से भी सभी को प्रभावित किया है। 6 लिस्ट ए मैच में 38.66 की औसत से इनके नाम 116 रन दर्ज है, जिसमें गुजरात के खिलाफ खेली गयी 56 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है। #8 इस 18 वर्षीय गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत उनकी आउट-स्विंग गेंद है और वह अपने खेल पर अभी और मेहनत कर रहे हैं। #9 नगरकोटी के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज वक़ार यूनिस हैं जबकि वर्तमान भारतीय टीम में उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा शामिल हैं। #10. इस युवा खिलाड़ी की फुटबॉल में भी काफी रूची है और विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके पसंदीदा फुटबॉलर हैं। लेखक- प्रांजल मैक अनुवादक- ऋषिकेश कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications