IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स के नए खिलाड़ी शिवम मावी के बारे में 10 महत्वपूर्ण जानकारी

भारतीय अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी के न्यूज़ीलैंड में चल रहे अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद सभी को उम्मीद थी कि आईपीएल की नीलामी में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है। उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे की गेंदबाजी के साथ ही सटीक लाइन-लेंथ की वजह से विश्वकप में लगभग सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। टीम में उनके साथी गेंदबाज कमलेश नगरकोटी को नीलामी के पहले दिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था और मावी को भी कोलकाता की फ्रेंचाईजी ने ही आज दूसरे दिन 3 करोड़ रूपये में खरीद लिया। नगरकोटी और मावी पिछले कुछ समय से लगातार साथ मिलकर शानदार भारत की अंडर-19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब केकेआर की टीम में उन्हें मिचेल जॉनसन और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े गेदबाजों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

आईये अब आपको शिवम मावी के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताते हैं:

#1

मावी का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सिना नाम के छोटे से गांव में हुआ था, लेकिन शुरुआत में ही उनके पिता बेटे की बेहतर पढाई के लिए नोएडा आ गये। #2 मावी शुरुआत में बल्लेबाजी किया करते थे लेकिन वंडर्स क्रिकेट एकेडमी नोएडा में उनके कोच फूलचंद ने उन्हें तेज गेंदबाज बनने की सलाह दी। #3 विपक्षी बल्लेबाजों में मावी की तेज गेंदों का काफी खौफ रहता था। बल्लेबाज या तो गेंद छोड़ देते थे या फिर गेंद उनके हेलमेट पर लगती थी। #4 दक्षिण अफ्रीका के तेज गेदबाज डेल स्टेन को मावी अपना आदर्श मानते हैं। #5 उनके बचपन के कोच फूलचंद शर्मा हमेशा उन्हें उनके उम्र से बड़े खिलाड़ी के साथ खिलाते थे जिससे उनका खेल बेहतर हो जाये और एक समय ऐसा भी था जब मावी 2 महीने लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। #6 उनके बाएं पैर के लिगामेंट में चोट की वजह से उनके एक साल का खेल बर्बाद हो गया और इस वजह से उन्हें अपने गति में कमी लानी पड़ी और साथ ही उन्हें अपने गेंदबाजी एक्शन में भी बदलाव करना पड़ा। इसके बाद वह आउटस्विंग गेदबाज से इनस्विंग गेदबाज बन गये। #7 मावी पुरानी गेंद से यॉर्कर मारने के स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं इसलिए नेट्स पर एक विकेट लगाकर अभ्यास करते हैं। #8 मावी को दिल्ली अंडर-14 टीम में चुना गया लेकिन अंडर-16 टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के लिए खेलने चले गये जहाँ वह लगातार 4 सालों से अलग-अलग उम्र के ग्रुप में मैच खेल रहे हैं। #9 अफगानिस्तान टीम को नेट्स पर गेदबाजी करते समय शिवम मावी के खेल से अफगानिस्तान के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत काफी प्रभावित हुए। इसके बाद नेपाल की राष्ट्रीय टीम और लोकल टी20 टीम के बीच हुए मैच में उन्होंने 4 विकेट हासिल किये। #10 मावी ने नॉएडा के सिटी पब्लिक स्कूल से अपनी पढाई पूरी की थी और वर्तमान में फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी से बीबीए कर रहे हैं। लेखक- प्रांजल मैक अनुवादक- ऋषिकेश सिंह