आने वाले आईपीएल सीज़न के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है। मुंबई इंडियंस ने 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करने का फ़ैसला किया है। ये तीन खिलाड़ी हैं, कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह। ये कयास लगाए जा रहे थे कि जसप्रीत बुमराह की जगह क्रुणाल पांड्या को टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन मुंबई टीम के मालिकों का प्लान कुछ और ही था। मुंबई ने टीम इंडिया में शामिल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अब वो राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए 2 और खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ये देखना होगा कि मुंबई इंडियंस के मालिक किन 2 खिलाड़ियों के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। हम यहां उन 4 खिलाड़ियों के बार में चर्चा करेंगे जिन्हें राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन किया जा सकता है। मुंबई इंडियंस 3 बार आईपीएल टूर्नामेंट की विजेता बनी है और वो मौजूदा चैंपियन भी है। इस टीम को ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है जिनके ज़रिए चौथी बार आईपीएल ख़िताब जीता जा सकता है।
#4 काइरोन पोलार्ड
काइरोन पोलार्ड अपने आईपीएल करियर की शुरूआत से ही मुंबई इंडियंस टीम का चेहरा रहे हैं। वो इस टीम का अहम हिस्सा बन गए थे। उन्होंने कई मैचों में नाज़ुक मौक़ों पर मुंबई को जीत दिलाई है। वेस्टइंडीज़ के इस ऊंचे कद के खिलाड़ी ने न सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी से मुंबई टीम की किस्मत बदली है, बल्कि गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया है। इसके अलावा उनकी फ़ील्डिंग भी ग़जब की है। काइरोन एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं, आईपीएल करियर में उन्होंने 123 मैच में 146.52 की स्ट्राइक रेट से 2343 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने 56 विकेट भी हासिल किए हैं। काइरोन पोलार्ड अभी सिर्फ़ 30 साल के हैं और उनकी फ़िट्नेस का जवाब नहीं है। मुंबई इंडियंस टीम उन्हें ज़रूर राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए रिटेन करना चाहेगी।
#3 मिचेल मैकलेनाघन
मिचेल मैकलेनाघन का पिछला आईपीएल सीज़न शानदार रहा था। उन्होंने साल 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 19 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अब के आईपीएल करियर के 40 मैच में 24.41 की औसत से 54 विकेट हासिल किए हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की ग़ैरमौजूदगी में मिशेल ने नाज़ुक मौक़ों पर ज़रूरी विकेट निकाले हैं। उनकी बॉलिंग स्टाइल आक्रामक है। साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ख़िताब पर अपनी बादशाहत कायम की थी जिसमें मिचेल का अहम योगदान था। चूंकि अभी मलिंगा का फ़ॉर्म सही नहीं चल रहा है, ऐसे में मिचेल को राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए मुंबई में वापस खेलने का मौक़ा मिल सकता है।
#2 जोस बटलर
अगर क्रिकेट के छोटे फ़ॉर्मेट की बात की जाए तो जोस बटलर को सबसे ख़तरनाक खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं और कई ऐसी गैरपारंपरिक शॉट खेलने में माहिर हैं जिसकी ज़रूरत टी-20 में हमेशा पड़ती है। जोस बटलर ने 24 आईपीएल मैचों में 25.09 की औसत से 527 रन बनाए हैं। साल 2017 के आईपीएल में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 37 गेंदों में 77 रन बनाए थे। इस दौरान मुंबई टीम ने 199 रन का लक्ष्य महज 15.3 ओवर में हासिल किया था। मुंबई टीम ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल बटलर के लिए ज़रूर करना चाहेगी, क्योंकि वो न सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी के ज़रिए टीम में संतुलन बनाए रखेंगे, बल्कि विकेटकीपिंग के हुनर के जरिए भी टीम की जीत में योगदान दे सकते हैं। साल 2017 में बलटर ने मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए कई मज़बूत शुरुआत दी थी। बलटर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख़ पलट सकते हैं।
#1 क्रुणाल पांड्या
अगर कोई एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज़ है जिसे मुंबई इंडियंस में राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए ख़रीदा जाना चाहिए, वो और कोई नहीं, बल्कि क्रुणाल पांड्या ही होंगे। साल 2017 में मुंबई टीम ने तीसरा आईपीएल ख़िताब जीता था जिसमें क्रुणाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले आईपीएल सीज़न में उन्होंने 34.71 की औसत और 135 के स्टाइक रेट से 243 रन बनाए थे। उन्होंने बॉलिंग से भी कमाल दिखाया था, उन्होंने 2017 के आईपीएल में 6.85 की औसत से 10 विकेट हासिल किए थे। अपने हरफ़नमौला हुनर के अलावा उनके अंदर काफ़ी सूझ-बूझ से खेलने की क्षमता है। पिछले साल के फ़ाइनल मैच में उन्होंने 47 रन की पारी खेली थी और मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से नवाज़े गए थे। अगर उनको लेकर नीलामी के दौरान जंग छिड़ गई तो बेहद मुमकिन है कि वो काफ़ी महंगे दाम पर बिकेंगे। अगर क्रुणाल को मुंबई टीम में खेलाना है तो टीम के मालिक को राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन करना होगा। लेखक- प्रथमेश पाटिल अनुवादक – शारिक़ुल होदा