#3 मिचेल मैकलेनाघन
मिचेल मैकलेनाघन का पिछला आईपीएल सीज़न शानदार रहा था। उन्होंने साल 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 19 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अब के आईपीएल करियर के 40 मैच में 24.41 की औसत से 54 विकेट हासिल किए हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की ग़ैरमौजूदगी में मिशेल ने नाज़ुक मौक़ों पर ज़रूरी विकेट निकाले हैं। उनकी बॉलिंग स्टाइल आक्रामक है। साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ख़िताब पर अपनी बादशाहत कायम की थी जिसमें मिचेल का अहम योगदान था। चूंकि अभी मलिंगा का फ़ॉर्म सही नहीं चल रहा है, ऐसे में मिचेल को राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए मुंबई में वापस खेलने का मौक़ा मिल सकता है।
Edited by Staff Editor