#2 जोस बटलर
अगर क्रिकेट के छोटे फ़ॉर्मेट की बात की जाए तो जोस बटलर को सबसे ख़तरनाक खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं और कई ऐसी गैरपारंपरिक शॉट खेलने में माहिर हैं जिसकी ज़रूरत टी-20 में हमेशा पड़ती है। जोस बटलर ने 24 आईपीएल मैचों में 25.09 की औसत से 527 रन बनाए हैं। साल 2017 के आईपीएल में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 37 गेंदों में 77 रन बनाए थे। इस दौरान मुंबई टीम ने 199 रन का लक्ष्य महज 15.3 ओवर में हासिल किया था। मुंबई टीम ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल बटलर के लिए ज़रूर करना चाहेगी, क्योंकि वो न सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी के ज़रिए टीम में संतुलन बनाए रखेंगे, बल्कि विकेटकीपिंग के हुनर के जरिए भी टीम की जीत में योगदान दे सकते हैं। साल 2017 में बलटर ने मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए कई मज़बूत शुरुआत दी थी। बलटर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख़ पलट सकते हैं।