#1 क्रुणाल पांड्या
अगर कोई एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज़ है जिसे मुंबई इंडियंस में राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए ख़रीदा जाना चाहिए, वो और कोई नहीं, बल्कि क्रुणाल पांड्या ही होंगे। साल 2017 में मुंबई टीम ने तीसरा आईपीएल ख़िताब जीता था जिसमें क्रुणाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले आईपीएल सीज़न में उन्होंने 34.71 की औसत और 135 के स्टाइक रेट से 243 रन बनाए थे। उन्होंने बॉलिंग से भी कमाल दिखाया था, उन्होंने 2017 के आईपीएल में 6.85 की औसत से 10 विकेट हासिल किए थे। अपने हरफ़नमौला हुनर के अलावा उनके अंदर काफ़ी सूझ-बूझ से खेलने की क्षमता है। पिछले साल के फ़ाइनल मैच में उन्होंने 47 रन की पारी खेली थी और मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से नवाज़े गए थे। अगर उनको लेकर नीलामी के दौरान जंग छिड़ गई तो बेहद मुमकिन है कि वो काफ़ी महंगे दाम पर बिकेंगे। अगर क्रुणाल को मुंबई टीम में खेलाना है तो टीम के मालिक को राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन करना होगा। लेखक- प्रथमेश पाटिल अनुवादक – शारिक़ुल होदा