#3 ट्रेंट बोल्ट (2.2 रुपये)
Ad
कीवी टीम के पेस पेसर ट्रेंट बोल्ट इस वक़्त दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। बोल्ट की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रुपये रखी गई थी। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने महज़ 2.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा। बाएं हाथ के ये गेंदबाज़ दिल्ली टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। बोल्ट इससे पहले केकेआर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल में उन्हें सिर्फ़ 14 मैच खेलने का मौक़ा मिला था। बोल्ट किसी और भी टीम में जाते तो वो उनके लिए मददगार साबित होते। वो नए गेंद के साथ भी अच्छी गेंदबाज़ कर सकते हैं। इसके अलावा वो जानलेवा यॉर्कर भी फेंकने में माहिर हैं। बोल्ट की नीलामी देर से शुरू हुई थी ऐसे में दिल्ली टीम के मालिकों ने मौका पाकर उन्हें तुरंत ख़रीद लिया।
Edited by Staff Editor