#2 जोस बटलर (4.4 करोड़ रुपये)
Ad
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर दुनिया के शानदार खिलाड़ी हैं। इस साल उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम ने 4.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। बटलर उन चुनिंदा विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक हैं जो किसी भी पोज़ीशन में बैटिंग कर सकते हैं। पॉवरप्ले के दौरान अगर वो टॉप में बल्लेबाज़ी करते हैं तो टीम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा रन बना सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर वो मध्य क्रम और निचले क्रम में भी बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 27 के आसपास रहा है, इसके अलाव उनका स्ट्राइक रेट 140 के क़रीब है। स्टंप के पीछे बटलर का प्रदर्शन शानदार रहा है। उम्मीद है कि रहाणे के साथ बटलर ओपनिंग कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर का टीम में आना ख़ुशी की बात है।
Edited by Staff Editor