IPL 2018 : नीलामी के बाद 5 सबसे किफ़ायती सौदे

#1 एविन लुईस (3.8 करोड़ रुपये)

कैरीबियन द्वीपों के खिलाड़ी में टी-20 क्रिकेट को लेकर ख़ास हुनर मौजूद है। एविन लुईस उन खिलाड़ियों में से हैं जो साल 2017 में टी-20 में अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्ख़ियों में रहे हैं। उनका तेज़ शॉट लगाने का हुनर कमाल का है। उन्हें क्रिस गेल का नया रूप भी कहा जाता है। वेस्टइंडीज़ के इस ओपनिंग बल्लेबाज़ के नाम 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। ख़ास बात ये है कि ये दोनों शतक टीम इंडिया के ख़िलाफ़ ही लगाए गए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका औसत 34 और स्ट्राइक रेट 146.06 का है। जब वो अपने पूरे फ़ॉम में रहते हैं तो वो किसी भी तरह की बॉलिंग अटैक का सामना कर सकते हैं। दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों को उम्मीद थी कि वो 3.8 करोड़ से भी ज़्यादा महंगे बिकेंगे, लेकिन उनकी नीलामी काफ़ी देर से शुरू हुई। उस वक़्त ज़्यादातर टीम के पास काफ़ी कम फंड बचा था, इसलिए वो ज़्यादा महंगे नहीं बिक पाए। उन्हें आख़िरकार मुंबई इंडियंस टीम ने ख़रीदा। लेखक – शिव धवन अनुवादक – शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now