इंडियन प्रीमीयर लीग मौजूदा दौर में विश्व भर में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट लीग बन चुका है। 1970 के दशक में कैरी पैकर वर्ल्ड सीरीज़ काफ़ी मशहूर हुई थी। आईपीएल महज़ एक सीरीज़ नहीं बल्कि कई संस्कृतियों का मिलन भी है। यहां भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों के खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय प्रतिद्वंद्विता को छोड़कर हिस्सा लेते हैं। आईपीएल से कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। कई क्रिकेटर के लिए तो ये टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय करियर की सीढ़ी की तरह है, तो कई प्लेयर रिटायरमेंट के बाद इस लीग को आख़िरी करियर बना लेते हैं।
आईपीएल उन युवा खिलाड़ियों को भी मौक़ा देता है जिन्होंने राष्ट्रीय कैप हासिल नहीं किया हो और कभी भी सुर्ख़ियों में नहीं आए हों। आईपीएल के पहले सीज़न में शॉन मार्श जैसे प्लेयर चमके थे। अब बासिल थंपी और क्रुणाल पांड्या जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा है। कई बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने पर अनकैप्ड खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौक़ा मिला है।
इस साल की आईपीएल नीलामी में कई अनकैप्ड प्लेयर काफ़ी महंगे बिके हैं।
यहां हम ऐसे ही 5 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।