#4 कृष्णप्पा गौथम (राजस्थान रॉयल्स) - 6.2 करोड़ रुपये
कृष्णप्पा गौथम एक हरफ़नमौला क्रिकेटर हैं जो कर्नाटक की तरफ़ से रणजी ट्रॉफ़ी में खेलते हैं। वो ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं और बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं। उन्हें टी-20 का विशेषज्ञ भी कहा जाता है। आईपीएल नीलामी 2017 के दौरान भी गौथम का जलवा देखने को मिला था, मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। अपने छोटे टी-20 के तजुर्बे में उन्होंने 27 मैच खेले और 20 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 160 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं। नीलामी के दौरान ऑलराउंडर अकसर महंगे बिकते हैं। इस साल की नीलामी में भी उम्मीद की जा रही थी कि गौथम पर हर टीम के मालिकों की नज़र होगी। ठीक ऐसा ही हुआ, काफ़ी टीम के बीच जंग के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा।