#2 जोफ़रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) - 7.2 करोड़
जोफ़रा आर्चर के बारे में कुछ महीने पहले काफ़ी कम लोग ही जानते थे। इस खिलाड़ी की किस्मत इस साल साल की बिग बैश लीग से चमकी। इस टूर्नामेंट में वो 95 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से यॉर्कर और बाउंसर गेंद फेंक रहे थे। वो अपनी घाटक गेंदबाज़ी से किसी भी बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर देते हैं। हाल में ख़्तम हुई बिग बैश लीग में वो होबार्ट हुर्रिकेंस का हिस्सा थे। वो टॉम कुर्रन की जगह टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेलकर 15 विकेट हासिल किए थे। उनकी फ़ील्डिंग भी कमाल की है वो एक हाथ से कैच लेने में माहिर हैं। इसके अलावा वो बाउंड्री से डाइरेक्ट हिट के ज़रिए रन आउट कर सकते हैं। अपने इसी फ़ॉर्म की वजह से वो आईपीएल नीलामी के दौरान चर्चा में थे। हर टीम का मालिक उन्हें ख़रीदना चाहता था। उन्हें राजस्थान रॉयल ने 7.2 करोड़ की ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा, वो इस टीम में अगले 3 साल तक अपना जलवा दिखाएंगे।