IPL 2018: नीलामी के बाद 5 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

#1 क्रुणाल पांड्या (मुंबई इंडियंस) - 8.8 करोड़ रुपये

क्रुणाल पांड्या को मुंबई टीम ने निखारा है। वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं। इसके अलावा निचले क्रम में गेंदबाज़ी करते हुए तेज़ शॉट लगाते हैं। मुंबई टीम में उन्हें अपने हुनर को तराशने का पूरा मौक़ा मिला है। साल 2017 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत मुंबई इंडियं टीम टूर्नामेंट की विजेता बनी थी। पिछले आईपीएल सीज़न में उन्होंने 13 मैच में 10 विकेट हासिल किए थे। इस साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट में 136 की स्ट्राइक रेट से 243 भी बनाए थे। जब नीलामी शुरू हुई तो ये बात सभी को पता थी कि मुंबई इंडियंस क्रुणाल के लिए अपने आख़िरी बचे हुए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल ज़रूर करेगी और ठीक वैसा ही हुआ। क्रुणाल को लेकर राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच नीलामी की जंग काफ़ी देर तक चली। आख़िरकार मुंबई इंडियंस ने आरटीएम कार्ड के ज़रिए उन्हें 8.8 करोड़ रुपये में रिटेन किया। इस हिसाब से वो सबसे ज़्यादा महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। लेखक- प्रियम साइकिया अनुवादक – शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now