इंडियन प्रीमीयर लीग अपने दूसरे दशक में एंट्री कर रहा है। ख़ुशी की बात ये है कि पूर्व चैंपियंस राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की 2 साल बाद वापसी हो रही है। इन दोनों टीमों को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। इस सीज़न में बैंगलौर टीम एक नई शुरुआत करना चाहती है। इस टीम ने 2011 वर्ल्ड कप के विनिंग कोच गैरी कर्सटन को बैटिंग कोच बनाया है। इसके अलावा दिल्ली के आशीष नेहरा को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। बैंगलौर टीम के मालिक अपनी टीम में एक नई ऊर्जा डालना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि ये टीम राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए शायद युज़वेंद्र चहल और केएल राहुल को रिटेन करेगी। गेल का रिटेन किया जाना मुश्किल लग रहा है। इस साल नीलामी में भारत समेत विश्व के 1,122 खिलाड़ी मैदान में हैं। हम यहां उन 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो आरसीबी टीम के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं।
#5 मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क साल 2014 से आरसीबी टीम के सदस्य रहे हैं लेकिन बदकिस्मती से वो अब तक सिर्फ़ 2 ही आईपीएल टूर्नामेंट खेल पाए हैं। साल 2016 का पूरा आईपीएल सीज़न वो पैर की चोट की वजह से नहीं खेल पाए। आईपीएल 2014 में उन्होंने 28.71 की औसत और 7.49 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 2015 के आईपीएल सीज़न में 14.55 की औसत और 6.76 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट अपने नाम किए थे। मिचेल स्टार्क 2017 आईपीएल सीज़न से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम से अलग हो गए थे। आरसीबी टीम को हमेशा अच्छे गेंदबाज़ों की तलाश रही है ऐसे में स्टार्क को टीम में फिर शामिल करने से आरसीबी की मुश्किल दूर हो सकती है।
#4 कगिसो रबाडा
प्रोटियाज़ टीम के लिए सबसे बेहतरीन पेस बैट्री अगर कोई है तो वो है कगिसो रबाडा। पिछले कुछ सालों से इस गेंदबाज़ ने अपनी तेज़ रफ़्तार से विश्व के कई बल्लेबाज़ों को ख़िलाफ़ अपना दबदबा क़ायम किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2017 में इस 22 साल के दक्षिण अफ़्रीकी गेदबाज़ को साइन किया था। रबाडा ने दिल्ली टीम के लिए महज़ 6 मैच खेले हैं और 6 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद वो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेलने चले गए थे। वक़्त के मुताबिक रबाडा अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं। उनका सवार्धिक स्कोर 44 रन है। अगर आरसीबी टीम मैनेजमेंच तेज़ गेंदबाज़ को चुनने की ख़्वाहिश रखती है तो कगिसो रबाडा एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
#3 बेन कटिंग
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ बेन कटिंग सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के लिए काफ़ी लकी सबित हुए हैं। साल 2016 में जब हैदराबाद टीम ने आईपीएल का ख़िताब जीता था तब फ़ाइनल मैच में कटिंग को मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। अकसर वो अपने बॉउंसर गेंद से बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं। कई नाज़ुक मौक़ों पर वो अपने बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं। आईपीएल के 9 मैच में उन्होंने 7 विकेट लिए और 124 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190 के आस-पास था। अगर आरसीबी टीम उन्हें ख़रीदती है तो इस टीम को एक बेहतर गेंदबाज़ के साथ-साथ निचले क्रम का एक अच्छा बल्लेबाज़ भी मिल जाएगा।
#2 क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ़्रीकी टीम का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ सीमीत ओवर का एक बेहतरीन खिलाड़ी है। साल 2016 में उन्होंने ख़ुद को सबित भी किया था, उन्होंने इस सीज़न में 37.08 की औसत से 445 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 108 रन था। भारतीय हालात के मुताबिक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वो न सिर्फ़ एक अच्छे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं बल्कि विकेटकीपिंग के बेहतरीन विकल्प भी हैं। नीलामी के दौरान आरसीबी टीम की नज़र डी कॉक पर ज़रूर रहेगी।
#1 एविन लुईस
वेस्टइंडीज़ टीम के एविन लुईस ने टी-20 की दुनिया में ख़ूब नाम कमाया है। वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। 26 साल के ये खिलाड़ी टी-20 की दुनिया के शानदार बल्लेबाज़ हैं। हांलाकि उन्होंने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें इस साल मौक़ा ज़रूर मिलेगा। उन्होंने 84 टी-20 मैच में 3 शतक लगाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.06 का रहा है। पिछले कैरिबियन प्रीमीयर लीग में उन्होंने 12 मैच में 371 रन बनाए थे। आरसीबी टीम को एक तेज़ शॉट लगाने वाले बल्लेबाज़ की तलाश है। ऐसे में आरसीबी टीम लुईस को ख़रीद सकती है। वो इस टीम में क्रिस गेल के शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं। लेखक – वरुण एथल अनुवादक – शारिक़ुल होदा