#1 क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल नीलामी 2016 में मुंबई इंडियंस द्वारा 2 करोड़ रुपये में खरीदे जाने पर समीक्षकों को हैरान कर दिया था। जल्द ही उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों से 86 रन की पारी के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर दिखाया। 2016 के सीज़न में उन्होंने 12 मैचों में 191.12 की अद्भुत स्ट्राइक रेट के साथ 237 रन बनाए व अपने नाम 6 विकेट भी किए। अगले सीजन में क्रुणाल ने अपने प्रदर्शन को जारी रखा और 243 रन बनाये। साथ ही 6.82 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट अपनी झोली में डाले। बड़ौदा के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2017 के फाइनल के दौरान मुश्किल समय में 47 रनों की पारी खेलने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि अगर मुंबई इंडियंस ने इस अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार रखा। लेखक- आर्शीवाद करांडे अनुवादक- सौम्या तिवारी