IPL 2018 : ऐसे 5 क्रिकेटर जो कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं

#4 युवराज सिंह

युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में काफ़ी कुछ हासिल किया है। साल 2007 वर्ल्ड टी-20 में उनका 6 गेंदों पर 6 छक्का और 2011 में उनका शानदार प्रदर्शन (प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट) सभी को याद है। यही वजह थी कि आईपीएल की पहली नीलामी के दौरान वो बेहद पसंदीदा खिलाड़ी बन गए थे। साल 2008 के पहले आईपीएल सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें आइकन प्लेयर के तौर पर चुना था। उस साल पंजाब टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया था और सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। आईपीएल के तीसरे सीज़न में पंजाब टीम की कप्तानी कुमार संगाकारा को दे दी गई थी। साल 2011 में युवराज सिंह को पुणे वॉरियर्स टीम ने ख़रीद लिया था और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। कैंसर की बीमारी की वजह से युवराज साल 2012 के आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। साल 2013 में वापसी के दौरान वो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके बाद युवराज सिंह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन इन तीनों टीम के वो कप्तान नहीं बनाए गए थे। सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस साल युवराज को रिटेन न करने का फ़ैसला किया। चूंकि युवराज ने 2 टीमों के लिए कप्तानी की है इसलिए उनसे कप्तानी कराई जा सकती है। युवराज टीम इंडिया के उप कप्तान रह चुके हैं। इन्ही तजुर्बे को देखते हुए कई टीम की नज़र युवराज सिंह पर हो सकती है।

Edited by Staff Editor