#1 गौतम गंभीर

साल 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गौतम गंभीर को 2.4 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था। कई आलोचकों ने कोलकाता के इस फ़ैसले को महंगा बताया था। इसके बावजूद गौतम गंभीर ने अपने सभी आलोचकों को ग़लत साबित कर दिया और कोलकाता टीम के सबसे सफल खिलाड़ी और कप्तान बन गए। उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2 आईपीएल ख़िताब जीते हैं। साल 2011 से उन्होंने हर आईपीएल में कम से कम 300 रन ज़रूर बनाए हैं। वो आईपीएल के चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके नाम आईपीएल में 4132 रन हैं। मौजूदा दौर में ऐसा नहीं लगता कि केकेआर टीम और गौतम के रिश्ते अब वैसे ही हैं जैसा कि पहले हुआ करते थे। हांलाकि केकेआर के पास राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए गंभीर को रिटेन करने का मौक़ा है। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि वो इस बार कोलकाता टीम का हिस्सा होंगे। ख़बरों की माने तो वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल हो सकते हैं। बेहद मुमकिन है कि वो दिल्ली टीम के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। लेखक- विष्णु राजेश अनुवादक – शारिक़ुल होदा