बीसीसीआई ने आईपीएल नीलामी के कारण घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में किये बदलाव

Rahul

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी 27 और 28 जनवरी को तय की है। इस दौरान भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट का आयोजन होना था, जिसमें टी20 जोनल लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शामिल है लेकिन नीलामी और इन घरेलू टूर्नामेंट की तारीख एक समय पर होने को लेकर बीसीसीआई ने अपने घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में बदलाव किये है। आईपीएल नीलामी अपने तय तारीख पर होगी, जबकि टी20 जोनल लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीसीसीआई क्रिकेट कैलेंडर में टी20 जोनल लीग का आयोजन 21 से 29 जनवरी के बीच होना था, जिसे आईपीएल की नीलामी के कारण अब 8 से 16 जनवरी के बीच कर दिया गया है और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 21 से 27 जनवरी के बीच किया जायेगा। आईपीएल 2018 की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में आयोजित होनी है। घरेलू टूर्नामेंट की तारीख बदलने पर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज़ के दौरान कहा कि ये टी20 घरेलू टूर्नामेंट नीलामी से पहले होने पर घरेलू खिलाड़ियों को अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाने का बेहतरीन मौका होगा, ताकी आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें नीलामी के दौरान अपनी टीम में शामिल कर सके। घरेलू टी20 टूर्नामेंट के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी की तारीखें भी बदल दी गई। पहले यह टूर्नामेंट 5 से 14 फरवरी के बीच खेला जाना था लेकिन इसे अब 21 फरवरी से शुरू करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही ईरानी कप को भी 14 मार्च के लिए पोस्टपोंड कर दिया गया, जबकि देवधर ट्रॉफी का आयोजन 14 से 18 मार्च को होना था लेकिन इसे अब 4 मार्च से शुरू कराने का फैसला किया गया है। आईपीएल की नीलामी के कारण बीसीसीआई ने अपना घरेलू टूर्नामेंट का कार्यक्रम बदल दिया है। नीलामी से पहले घरेलू खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वह घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह आईपीएल की नीलामी में पक्का करे और उसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम के लिए खरीद सके। आईपीएल 2018 अप्रैल और मई महीने में खेला जायेगा।