#4 जोफ़रा आर्चर - 18 गुणा ( बेस प्राइज़- 40 लाख, 7.2 करोड़ रुपये में बिके)
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जोफ़रा आर्चर सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक है। 22 साल के इस खिलाड़ी को लेकर पहले ही महंगे बिकने की उम्मीद लगाई जा रही थी। इसकी वजह ये थी की आर्चर ने नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स टीम और बिग बैश लीग में होबार्ट हुर्रिकेंस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। जब नीलामी में आर्चर का नाम सामने आया तब दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने बोली लगानी शुरू की उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने बोली लगाई। दोनों टीमों के बीच काफ़ी देर तक खींचतान जारी रही। दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.4 करोड़ रुपये के बाद अपने हाथ खींच लिए। इसके बाद पंजाब इस खिलाड़ी की नीलामी में कूद गई और 4.8 करोड़ के बाद उसने भी बोली लगानी बंद कर दी। अब सनराइज़र्स हैदराद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आर्चर को ख़रीदने को लेकर जद्दोजहद चालू हो गई। जब राजस्थान टीम ने 7.2 करोड़ की बोली लगाई तब हैदराबाद ने बोली लगानी बंद कर दी। आख़िरकार आर्चर राजस्थान रॉयल्स के पास गए।