IPL 2018 : 5 ऐसे खिलाड़ी जो अपनी बेस प्राइज़ से कहीं ज़्यादा महंगे बिके

#2 क्रुणाल पांड्या - 22 गुणा (बेस प्राइज़ : 40 लाख रुपये, 8.8 करोड़ रुपये में बिके)

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को सीधे रिटेन किया था। ऐसे में ये तय था कि मुंबई टीम के मालिक 2 में से एक राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल क्रुणाल पांड्या के लिए जरूर करेंगे। बिलकुल ऐसा ही हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के हाथों से मुंबई ने क्रुणाल को छीन लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने क्रुणाल को लेकर बोली लगानी शुरू की, धीरे-धीरे बैंगलौर और राजस्थान टीम भी नीलामी में कूद पड़ी। फिर राजस्थान ने बोली लगानी बंद कर दी। इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद और बैंगलौर के बीच खींचतान शुरू हो गई। फिर बैंगलौर ने क्रुणाल को लेकर 8.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई और बाकी सभी टीमों ने बोली लगानी बंद कर दी। आख़िरकार इतनी ही क़ीमत चुकाकर मुंबई इंडियंस ने आरटीएम कार्ड के ज़रिए क्रुणाल को रिटेन कर लिया।

App download animated image Get the free App now