2017, बेन स्टोक्स (14.5 करोड़)- राइजिंग पुणे सुपरजायंट
जब बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2017 की नीलामी में हिस्सा लेने का फैसला किया तो सभी टीमों की निगाह उन्हें अपने टीम में शामिल करने पर थी। काफी लम्बी चली नीलामी में इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को आरपीएस की टीम ने 14.5 करोड़ रूपये देकर ख़रीदा और इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गये। स्टोक्स के लिए आईपीएल काफी शानदार रहा और 12 पारियों में उनके बल्ले से 316 रन निकले जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 142.99 का था। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 12 विकेट झटके। हालांकि, इंग्लैंड के लिए खेलने की वजह से वह प्ले-ऑफ के मुकाबले नहीं खेल पाये, इस बार फिर सभी फ्रेंचाईजी की नजर उनपर रहेगी। लेखक- साहिल जैन अनुवादक- ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor