2009, केविन पीटरसन (7.3 करोड़)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शुरुआत से ही केविन पीटरसन की छवि एक आक्रामक बल्लेबाज की रही है जो अपने बल्लेबाजी के बूते किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। इसी वजह से 2009 की नीलामी में आरसीबी की टीम ने उन्हें 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर देकर खरीदा। उस साल पीटरसन को टीम की कमान भी मिली लेकिन 6 मैचों में वह टीम को 2 में ही जीत दिला पाये और उसके बाद इंग्लैंड के मैचों की वजह से वापस चले गये। बल्ले के साथ भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने 109.41 की साधारण स्ट्राइक रेट 93 रन बनाये लेकिन आईपीएल 2010 में उनके बल्ले से 7 मैचों में 236 रन निकले।
2009, एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ (7.3 करोड़)- चेन्नई सुपर किंग्स
इंग्लैंड के अपने साथी खिलाड़ी पीटरसन के साथ एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ भी आईपीएल 2009 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उन्हें सीएसके की टीम ने खरीदा था। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को उस सत्र में मात्र 3 मैच खेलने को मिला जिसमें उन्होंने 62 रन बनाये साथ ही 2 विकेट भी हासिल किये। उनके बाद उन्हें आईपीएल फिर कभी खेलने का मौका नहीं मिला।