2014, युवराज सिंह (14 करोड़)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में शामिल हैं। उन्होंने 2007 टी20 विश्वकप और 2011 विश्वकप में भारत की जीत में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कैंसर से वापसी के बाद वह पहले जैसे खिलाड़ी नहीं रहे लेकिन उनकी क्षमता पर आज भी कोई संदेह नहीं करता। नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए टीमों में काफी जद्दोजहद हुई और अंत में आरसीबी ने उन्हें 14 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। आरसीबी की उस टीम में पहले से क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे धुरंधर मौजूद थे। इसके बावजूद टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही। युवराज ने बल्ले से ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए 135.25 की स्ट्राइक रेट और 34.18 की औसत से 376 रन बनाये। हालांकि, टीम ने उसी सत्र के बाद युवी को छोड़ दिया।