मध्य क्रम
#3 मनीष पांडेय
मनीष पांडेय आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य रह चुके हैं। इस साल उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने 11 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। इस साल नीलामी में मनीष का नाम आते ही सभी की धड़कनें बढ़ गई थीं। उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी गई थी, लेकिन उनकी क़ीमत बढ़ने में ज़रा भी देर नहीं हुई। मध्य क्रम के इस बल्लेबाज़ ने 103 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 की औसत से 2215 रन बनाए हैं।
#4 क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के बेहद हुनरमंद खिलाड़ी साल 2017 में केकेआर टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। पिछले आईपीएल सीज़न में उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज़्यादा था। वो केकेआर टीम के शान कहे जाते हैं। पिछले साल लिन ने 12 मैच में 39 की औसत से 384 रन बनाए थे, लेकिन कंधे की चोट की वजह से वो कई मैच नहीं खेल पाए थे। इस साल की नीलामी के दौरान कोलकाता ने उन्हें आरटीएम कार्ड के ज़रिए 9.6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।