IPL 2018: नीलामी के बाद सबसे महंगे खिलाड़ियों की एकादश

तेज़ गेंदबाज़ और स्पिनर्स

#8 मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क साल 2014 से लेकर साल 2016 तक आरसीबी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सिर्फ़ 2 ही आईपीएल सीज़न खेला है, पैर की चोट की वजह से वो 2016 के पूरे आईपीएल सीज़न से बाहर रहे थे। 2014 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने 28.71 की औसत और 7.49 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट हासिल किए थे। 2015 के आईपीएल सीज़न में मिचेल ने 14.55 की औसत और 6.76 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट हासिल किए थे। साल 2017 में वो आरसीबी टीम से अलग हो गए थे। इस साल उन्हें केकेआर टीम ने 9.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा है, नई टीम में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं।

#9 कृष्णप्पा गौथम

कृष्णप्पा गौथम एक ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर हैं जो रणजी ट्रॉफ़ी में कर्नाटक टीम की तरफ़ से से खेलते हैं। वो इस सीज़न के दौरान प्रथम श्रेणी मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक हैं। टी-20 में उन्होंने 27 मैच में 160 की स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं और 20 विकेट भी लिए हैं। इस साल की नीलामी के दौरान गौथम को लेकर राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी टीम के बीच जंग काफ़ी देर तक जारी रही। आख़िरकार राजस्थान टीम ने उन्हें 6.2 करोड़ में ख़रीदा।

#10 जयदेव उनादकट

राजस्थान रॉयल्स टीम ने जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रुपये में नीलामी के दूसरे दिन ख़रीदा है। इस फ़ेहरिस्त में वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। पिछले आईपीएल सीज़न में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 12 मैच में 24 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ हैट्रिक भी ली थी।

#11 राशिद ख़ान

राशिद ख़ान पहले ऐसे अफ़ग़ानी खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल खेला हो। उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से आईपीएल में डेब्यू किया था। पिछले साल 14 आईपीएल मैच में उन्होंने 6.62 की औसत से 17 विकेट हासिल किए थे। साल 2016 की चैंपियन हैदराबाद टीम ने इस साल राशिद ख़ान को आरटीएम कार्ड के ज़रिए 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। लेखक – वरुण एथल अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor