# 2 बेन स्टोक्स (12.5 करोड़) - राजस्थान रॉयल्स
एक ऐसा विकल्प जिसको लेकर किसी के भी मन में शायद ही संदेह हो। बेन स्टोक्स आखिरी आईपीएल की सबसे महंगी खरीद थे, जब राइजिंग पुणे सुपरजाईन्ट्स ने 14 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था। हालांकि, इस साल आईपीएल में उनकी भागीदारी पर अभी भी संदेह है, लेकिन इसमें कोई सवाल नहीं है कि वह टूर्नामेंट में अगर भाग लेंगे तो एक बेहद अहम खिलाड़ी होंगे। पिछले सीजन में उन्हें टूर्नामेंट के सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी के रूप में चुना गया था। और क्यों नहीं? आखिरकार उन्होंने 12 मैचों में 316 रन बनाए और 12 मैचों में पुणे के लिए 12 विकेट भी लिये। अपने पहले सीजन में उनका प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के लिए शेन वॉटसन के बाद आईपीएल के इतिहास का शायद सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।और इस सीजन में स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ खेलेंगे। कौन जानता है, वह शेन वॉटसन का अनुसरण करते हुए और जयपुर की टीम को पहले आईपीएल ख़िताब के बाद अब एक और ख़िताब जीताने में अहम किरदार अदा करें।