# 3 गौतम गंभीर (2.8 करोड़) - दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली का अपना बेटा घर लौट रहा है। किसी को वास्तव में उम्मीद नहीं थी कि कोलकाता नाइटराइडर्स अपने सबसे सफल खिलाड़ी को इतने आसानी से जाने देगा। न तो उन्हें बनाए रखा गया और न ही उनके लिए आरटीएम कार्ड इस्तेमाल किया गया था। यह सब आश्चर्य से भरा था सबके लिये लेकिन कोलकाता का नुकसान दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये एक वरदान हो सकता है। यह सभी जानते हैं कि जब गंभीर की बात आती है तो यह तय रहता है कि टीम को न सिर्फ केवल एक अच्छा सलामी बल्लेबाज मिला है, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी एक महान नेता मिल गया है। कोलकाता ने बहुत से कप्तानों को आजमाया, लेकिन कोई भी उन्हें वह परिणाम नही दिला सका जिसकी उन्हें तलाश थी। फिर, गंभीर आये और उन्हें दो आईपीएल ख़िताब जीत कर दिलाये। इस बीच, उन्होंने रनों का भी अंबार लगाया, उनके आईपीएल आंकड़े इस प्रकार हैं: 147 पारियां, 4133 रन, 31.55 औसत और 124.64 स्ट्राइक रेट।