इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लगातार दूसरे साल आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके हैं। पिछले साल जहाँ उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा था वहीं इस बार आईपीएल में 2 साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन मनोज बदले ने बताया कि उनकी टीम ने स्टोक्स को क्यों खरीदा। उन्होंने कहा “हमलोगों ने बेन स्टोक्स को सिर्फ इस सत्र के लिए नहीं खरीदा है बल्कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। हमें उनके ट्रायल के बारे में पता है लेकिन हमलोग उसके परिणाम की चिंता नहीं कर रहे हैं।” टीम चेयरमैन ने आगे कहा “हमलोग स्टोक्स और उनादकट दोनों के लेकर उत्साहित हैं कि वह रॉयल्स टीम का हिस्सा बन चुके हैं। उनका महंगा होना साफ़ करता है कि दूसरी टीमों को भी इनकी वैल्यू पता है”। जैसा कि आपको पता होगा कुछ महीने पहले ब्रिस्टल पब में हाथपाई की वजह से स्टोक्स अभी ट्रायल पर चल रहे हैं। इसपर अभी छानबीन चल रही है और इसी वजह से स्टोक्स अभी इंग्लैंड की टीम से भी बाहर चल रहे हैं। अब अगर उनपर आरोप साबित हो जाता है तो उन्हें 3 साल की जेल हो सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ में खरीदा है। इसके अलावा बिग बैश में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोफ्रा आर्चर और डार्सी शॉर्ट्स, इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है और इस बार आईपीएल 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स पेपर पर काफी मजबूत टीम लग रही है और यह टीम एकबार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी लेकिन अगर बेन स्टोक्स को सजा हो जाती है तो राजस्थान रॉयल्स की राह मुश्किल हो सकती है।