अब्दुर रज़्ज़ाक़
अब्दुर रज्जाक बांग्लादेश के बाएं हाथ के प्रतिभाशाली स्पिनर हैं और वनडे में में 200 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज़ होने का गौरव उन्हें प्राप्त है। उन्होंने 2004 में अपने वनडे करियर का आगाज़ किया था और 2008 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कार्रवाई के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था। 2009 में अपने गेंदबाज़ी एक्शन में सुधार के बाद उनपर से निलंबन हटा दिया गया था। 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50,000 अमरीकी डालर की कीमत पर उन्हें टीम में शामिल किया था। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने ख़राब प्रदर्शन किया था और 2 ओवरों में 29 रन लुटा दिए थे। इस के बाद उन्हें टीम में कभी जगह बनाने का मौका नहीं मिला।
Edited by Staff Editor