IPL 2018: आधे सीज़न के बाद सबसे बेहतरीन एकादश

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 ने आधा सफ़र तय कर लिया है, और प्वाइंट टेबल में टॉप 4 की लड़ाई अपने चरम पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स फ़िलहाल टॉप पर बनी हुई है। मौजूदा चैंपियन टेबल में काफ़ी नीचे बनी हुई है। ये आईपीएल सीज़न अब शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। कई अनकैप्ड खिलाड़ी इस सीज़न में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं, वही कई अनुभवी खिलाड़ी काफ़ी पीछे चल रहे हैं। हम यहां उन 11 खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम तैयार कर रहे हैं जो साल 2018 में आधे आईपीएल सीज़न गुज़र जाने के बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ओपनर्स

#1 केएल राहुल

जब किंग्स-XI पंजाब ने केएल राहुल पर 11 करोड़ रुपये ख़र्च किए थे तो किसी को ये बात गले से नहीं उतर रही थी। लेकिन कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने 7 मैच में 170.70 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल उन्होंने 14 गेंदों में हाफ़ सेंचुरी लगाई जो आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक है। किंग्स XI पंजाब टीम इस साल अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसमें राहुल का अहम योगदान रहा है।

#2 अंबाती रायुडू

किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि अंबाती रायुडू आधे सीज़न के बाद ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदारों में से एक बन जाएंगे। इस साल रायडू ने अपनी बल्लेबाज़ी से क़हर बरपा दिया है। उन्होंने 8 मैच में 156.11 की औसत से 370 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन है। अगर चेन्नई टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर बरक़रार है तो इसका काफ़ी श्रेय रायडू को जाता है।

मिडिल ऑर्डर

#3 विराट कोहली

विराट को मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है, वो इस साल ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने 8 मैच में 58.16 की औसत और 138.49 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। इस सीज़न में उनका सर्वाधिक स्कोर 92 है जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ बनाया था। आरसीबी के कप्तान ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ भी अर्धशतक लगाया है। बतौर बल्लेबाज़ कोहली का इस सीज़न में प्रदर्शन शानदार रहा है।

#4 केन विलियमसन

केन विलियमसन इस सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। इस कीवी खिलाड़ी ने 8 मैच में 46 की औसत और 133.05 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं।

#5 एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स क्रिकेट के सबसे बड़े एंटरटेनर में गिने जाते हैं। इस आईपीएल सीज़न में उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल 6 आईपीएल मैच में उन्होंने 56 की औसत और 184.21 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने 2 बार मैच जिताऊ पारी खेली है।

विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स

#6 एमएस धोनी

आईपीएल 2018 से पहले धोनी के फ़ॉम को लेकर कई शंकाएं पैदा की जा रही थी, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपने बेहतरीन खेल से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। धोनी ने 8 मैच में 71.50 की औसत और 169.23 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं। आरसीबी के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 70 रन की आतिशी पारी खेली थी। इस सीज़न में माही ने 3 अर्धशतक लगाए हैं। वो 36 साल के हो चुके हैं लेकिन उन पर उम्र का कोई असर नहीं दिख रहा है।

#7 ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी रहे हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें दोबारा चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया। इस सीज़न में उन्होंने 8 मैच खेले हैं जिसमें 59 की औसत और 196.66 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं। इसके अलावा ब्रावो ने टीम के लिए ज़रूरी 7 विकेट भी हासिल किए हैं। इस आईपीएल के पहले मैच में उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ 30 गेंदों में 68 रन बनाए थे और चेन्नई को जीत दिलाई थी।

गेंदबाज़

#8 राशिद ख़ान

अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान टी-20 के टॉप गेंदबाज़ हैं और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम में धमाल मचा रहे हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 8 मैच में 7.25 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट हासिल किए हैं। हालाकि कुछ मौकों पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ी ने उनकी गेंद की पिटाई भी की है, फिर भी उनकी इकॉनमी रेट अच्छी है। वो इस सीज़न में 70 से ज़्यादा डॉट गेंद फेंक चुके हैं।

#9 मयंक मार्कंडेय

मयंक मार्कंडेय इस सीजन की इजाद हैं वो पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें चैंपियन मुंबई टीम ने ख़रीदा था। चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ अपने पहले ही मैच में उन्होंने महज़ 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। पंजाब में जन्मे इस स्पिन गेंदबाज़ ने इस सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ शानदार खेल दिखाते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। मयंक ने इस साल कुल 8 मैच में 7.73 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए हैं।

#10 सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ कौल का इस आईपीएल सीज़न के सबसे बड़े सरप्राइज़ पैकेज हैं और ये उनका सबसे बेहतरीन आईपीएल सीज़न चल रहा है। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने ख़रीदा था। पंजाब में जन्मे इस स्पिनर ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार गेंदबाज़ की चमक फीकी कर दी है। इस सीज़न में उन्होंने 8 मैच खेले हैं जिस में उनके नाम 6.87 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हैं। वो भविष्य के उभरते हुए सितारे हैं और उनकी गेंदबाज़ी में ज़बरदस्त सुधार देखने को मिला है।

#11 उमेश यादव

इस साल आरसीबी टीम गेंदबाज़ी के मामले में बेहद ढीली है, लेकिन इसका असर उस टीम के खिलाड़ी उमेश यादव पर नहीं पड़ा है। उन्होंने इस साल 8 मैच में 8.34 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस सीज़न में 60 से ज़्यादा डॉट गेंद फेंकीं हैं। वो पर्पल कैप की दौड़ में काफ़ी आगे चल रहे हैं। 30 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ़ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है लेकिन उनका मौजूदा फ़ॉम उनकी किस्मत बदल सकता है। लेखक- उदय जारिया अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications