मिडिल ऑर्डर
#3 विराट कोहली
विराट को मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है, वो इस साल ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने 8 मैच में 58.16 की औसत और 138.49 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। इस सीज़न में उनका सर्वाधिक स्कोर 92 है जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ बनाया था। आरसीबी के कप्तान ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ भी अर्धशतक लगाया है। बतौर बल्लेबाज़ कोहली का इस सीज़न में प्रदर्शन शानदार रहा है।
#4 केन विलियमसन
केन विलियमसन इस सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। इस कीवी खिलाड़ी ने 8 मैच में 46 की औसत और 133.05 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं।
#5 एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स क्रिकेट के सबसे बड़े एंटरटेनर में गिने जाते हैं। इस आईपीएल सीज़न में उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल 6 आईपीएल मैच में उन्होंने 56 की औसत और 184.21 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने 2 बार मैच जिताऊ पारी खेली है।