गेंदबाज़
#8 राशिद ख़ान
अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान टी-20 के टॉप गेंदबाज़ हैं और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम में धमाल मचा रहे हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 8 मैच में 7.25 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट हासिल किए हैं। हालाकि कुछ मौकों पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ी ने उनकी गेंद की पिटाई भी की है, फिर भी उनकी इकॉनमी रेट अच्छी है। वो इस सीज़न में 70 से ज़्यादा डॉट गेंद फेंक चुके हैं।
#9 मयंक मार्कंडेय
मयंक मार्कंडेय इस सीजन की इजाद हैं वो पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें चैंपियन मुंबई टीम ने ख़रीदा था। चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ अपने पहले ही मैच में उन्होंने महज़ 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। पंजाब में जन्मे इस स्पिन गेंदबाज़ ने इस सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ शानदार खेल दिखाते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। मयंक ने इस साल कुल 8 मैच में 7.73 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए हैं।
#10 सिद्धार्थ कौल
सिद्धार्थ कौल का इस आईपीएल सीज़न के सबसे बड़े सरप्राइज़ पैकेज हैं और ये उनका सबसे बेहतरीन आईपीएल सीज़न चल रहा है। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने ख़रीदा था। पंजाब में जन्मे इस स्पिनर ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार गेंदबाज़ की चमक फीकी कर दी है। इस सीज़न में उन्होंने 8 मैच खेले हैं जिस में उनके नाम 6.87 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हैं। वो भविष्य के उभरते हुए सितारे हैं और उनकी गेंदबाज़ी में ज़बरदस्त सुधार देखने को मिला है।
#11 उमेश यादव
इस साल आरसीबी टीम गेंदबाज़ी के मामले में बेहद ढीली है, लेकिन इसका असर उस टीम के खिलाड़ी उमेश यादव पर नहीं पड़ा है। उन्होंने इस साल 8 मैच में 8.34 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस सीज़न में 60 से ज़्यादा डॉट गेंद फेंकीं हैं। वो पर्पल कैप की दौड़ में काफ़ी आगे चल रहे हैं। 30 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ़ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है लेकिन उनका मौजूदा फ़ॉम उनकी किस्मत बदल सकता है। लेखक- उदय जारिया अनुवादक- शारिक़ुल होदा